महिलाओं को रेलवे ने दिया तोहफा, ट्रेन में बच्चों को सुलाना हुआ आसान

नई दिल्ली। रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं। नवजात शिशुओं को ध्यान में रखकर ने ट्रेनों मे बेबी बर्थ की शुरुआत की है। फिलहाल ये अभी ट्रायल के तौर पर है। एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली रेलवे मंडल ने चुनिंदा ट्रेनो में परीक्षण के उद्देश्य से ट्रेनों में बेबी बर्थ की शुरुआत की। जिससे महिलाओं को अपने नवजात बच्चों के साथ आराम से सोने की सुविधा मिल सके।
रेलवे ने बेबी बर्थ की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में लोओर बर्थ पर एक खास तरह की सीट लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें महिला अपने बच्चे के साथ सफर करेगी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह बर्थ लगाई गई है। यहां बताना स्पष्ट है कि इसे अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है। अगर इसका परीक्षण सफल रहा तो जल्द ही कई ट्रेनों में यह देखने को मिलेगा।
रेलवे ने बताया है कि इसकी भी ठीक वैसे ही बुकिंग होगी, जैसा कि बुजुर्ग यात्री अपनी निचली सीट के लिए बुकिंग के लिए करते हैं। बुकिंग ऑप्शन के दौरान यात्री अपने बच्चे के साथ यात्रा करने की बात को बताता है। इसके बाद वह सीट उस यात्री को बेबी बर्थ के साथ अलॉट कर दिया जाएगा।