मनोरंजन

मशहूर एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, घर पर लटकता मिला शव

मुंबई : फिल्म जगत से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने आत्महत्या कर ली है। शोभिता ने तेलंगाना के कोंडापुर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


बताया जा रहा है की कल देर रात उन्होंने ये कदम उठाया। इस घटना के बाद उनके फैंस भी गहरे सदमे में है। शोभिता कर्नाटक के हसन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थी और पिछले दो सालों से हैदराबाद में रह रही थी, उनकी मौत के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं। अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बेंगलुरु लाया जा सकता है। शोभिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button