भारत में लॉन्च हुई Audi की पांच सीटर SUV Q5 कार, इतने रुपए में कर सकते है बुकिंग

मुंबई : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने मंगलवार को अपनी पांच सीटों वाली एसयूवी क्यू5 का फेसलिफ्ट संस्करण पेश किया। इस मॉडल को दो संस्करणों टेक्नोलॉजी और प्रीमियम प्लस में उतारा गया है। इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 63.77 लाख रुपये और 58.93 लाख रुपये है। नवीनतम कार 2021 में घरेलू बाजार में ऑडी का नौवां वाहन है।
इस कार की डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ़्ट Q5 SUV में 6 वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ ऑडी की नई ऑक्टागोनल ग्रिल और ब्रश वाले एल्युमीनियम इंसर्ट्स के साथ नया बंपर मिलता है। इस लक्ज़री मिड-साइज़ SUV में LED DRLs के साथ नए स्लिमर ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स भी हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 19 इंच के नए फाइव-स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। पीछे की तरफ, इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ नए एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं। Q5 फेसलिफ्ट मोटे तौर पर अपने पहले वाले वर्जन जैसा है लेकिन नए डिजाइन के साथ यह ज्यादा आकर्षक लग रहा है।
अंदर की तरफ, ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट में कम ही बदलाव किए गए हैं। डैशबोर्ड के सेंटर में एक नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यहां तक कि इसमें ऑडी का न्यू-जनरेशन MMI सॉफ्टवेयर भी है। कुछ अन्य फीचर्स में एक वर्चुअल कॉकपिट प्लस (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वायरलेस चार्जर, एक बैंग एंड ओल्फ़सेन प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ और आठ एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
पावरट्रेन की बात करें तो, नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट 2।0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह टर्बो-पेट्रोल मोटर 249 hp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट को भारत में दो ट्रिम लेवल्स में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला है प्रीमियम प्लस एंड टेक्नोलॉजी। इसकी कीमत 58.93 लाख रुपये से 63.77 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।