भारत का पहला Omicron मरीज भाग गया देश से बाहर!होटल स्टाफ को ऐसे दिया चकमा

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट (New Variant) Omicron से संक्रमित दो केस पाए गए हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) का एक नागरिक जो भारत आकर दुबई लौट गया, वो भी Omicron से संक्रमित था. जब वो दुबई लौट गया, उसके बाद जीनोम सीक्वेसिंग (Genome Sequencing) की रिपोर्ट आई. माना जा रहा है कि ये भारत में Omicron का पहला केस था.
स्टार होटल में रुका था Omicron संक्रमित
बता दें कि 20 नवंबर को साउथ अफ्रीका का ये नागरिक बेंगलुरु के वसंतनगर में स्टार होटल में रुका था. जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट कराया तो वो कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.
होटल स्टाफ को ऐसे दिया चकमा
इसके बाद 22 नवंबर को इस शख्स का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया था. फिर अगले दिन 23 नवंबर को शख्स ने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट कराया, जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट एक बार फिर निगेटिव आई. इसके बाद उसने होटल स्टाफ को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाई और वहां से चेक आउट कर लिया.
जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट सामने आने के बाद जब लोकल प्रशासन साउथ अफ्रीका के उस नागरिक की तलाश में गया तो पता चला कि वो तो वापस दुबई जा चुका है.