भारतीय उद्योग परिसंघ ने की मांग, दोगुनी हो सकती टैक्स छूट की सीमा

Tax exemption:अगले साल फरवरी में पेश होने वाले आम बजट 2023-24 में करदाताओं को सरकार बड़ी राहत दे सकती है. केंद्र सरकार टैक्स स्लेब में कटौती और कुछ रियायतें देने पर विचार कर सकती है.
सरकार वर्तमान में नई आयकर व्यवस्था को अधिक करदाताओं के अनुकूल बनाने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार टैक्स स्लैब घटाने और छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख करने पर सोच रही है. इसके अलावा होम लोन इंटरेस्ट और स्टैंडर्ड डिडक्शन पर भी कुछ राहत दे सकती है.
Read more:अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस दिन लेंगे साथ फेरे
नया टैक्स रिफॉर्म लागू करने पर विचार
दरअसल सरकार करदाताओं की सुविधा के लिए नया टैक्स रिटर्न फॉर्म लागू करने के रोडमैप की घोषणा पर विचार कर रही है. नए इनकम टैक्स रिटर्न के तहत कॉमन फॉर्म भी लागू किया जा सकता है. अभी अलग-अलग कैटेगरी के टैक्सपेयर्स को ITR-1 से लेकर ITR-6 भरना होता है. हालांकि, आईटीआर-7 जारी रहेगा. इससे जुड़े हितधारकों को 15 दिसंबर तक मसौदे पर अपने विचार भेजने होंगे.
Tax exemption: बढ़ती महंगाई से आम आदमी को राहत देने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) भी डिमांड में सुधार के लिए इनकम टैक्स में कटौती की मांग कर चुका है. CII ने कहा कि उपभोग की मांग बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव और इन दरों को युक्तिसंगत बनाने, चुनिंदा उपभोक्ता वस्तुओं पर 28% GST दर को कम करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की सुविधा के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी लाने जैसी नीतियों को लागू करने का सुझाव दिया है.