रायगढ़

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पेट्रोलिंग/चेकिंग बढाने के साथ सख्ती बढाने की बताये आवश्यकता…संवेदना” कैंपेन में बाढ़ पीडितों के लिये आवश्यक सामग्री जुटाने के निर्देश…

एसपी रायगढ़ अफसरों की ऑनलाइन लिए मीटिंग, क्राईम, कोविड और “संवेदना” कैंपेन पर किये चर्चा…

RGHNEWS प्रशांत तिवारी  पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने बंगले से सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों की ऑनलाइन मीटिंग लिया गया। ऑनलाइन मीटिंग में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने की आवश्यकता बताये । मीटिंग में थाना प्रभारियों को कन्टेमेंट जोन की रैंडम चेकिंग बढाने तथा समय पर दुकानें बंद कराने के निर्देश दिये व प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग किया जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बगैर मास्क की कार्यवाही करना बताए एवं जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा हो उस पर विधिवत कार्यवाही करें । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे, होम क्वॉरेंटीन के नियमों का उल्लंघन करने की सूचना पर कार्यवाही करें । अगली मीटिंग तक लंबित क्राईम और शिकायतों में प्रोग्रेस दिखनी चाहिये, बताये ।

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के बाढ़ पीडितों की मदद हेतु जनसहयोग से जिला पुलिस द्वारा राशन, कपड़े व अन्य जीवनोपयोगी/पुर्नवास सामग्री जुटाने हेतु “संवेदना” कैंपेन चलाये जाने की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से आमजन को दिये थे तथा बाढ़ पीडितों की मदद के लिये जिलेवासियों को अपील किया गया था ।

आज ऑनलाइन मीटिंग में “संवेदना” कैंपेन के संबंध में चर्चा दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों से जानकारी लेने पर वे बताये कि राहत शिविरों से ग्रामीण अपने-अपने गांव चले गये हैं और गांव में अपने घरों की मरम्मत करने में लगे हैं । कई पंचायतों में प्रभावितों के लिये सामुहिक भोजन की व्यवस्था की गई है ।

एसपी श्री सिंह बताये कि वर्तमान में प्रभावितों को घर मरम्मत हेतु सामग्रियां की आवश्यकता अधिक है, राशन सामग्री, कपड़े के साथ ही घर मरम्मत सामग्री अधिक से अधिक जुटाकर अपने-अपने थानों में संग्रहण कर रखें जिसे कैंपेन के तहत बाढ़ पीडितों में वितरण किया जावेगा । मीटिंग के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कहा गया कि अपने क्षेत्र के हर एक लोगों को इस मुहिम के बारे में बतावें और स्वेच्छिक रूप से सहयोग करने की अपील करें जिससे हर प्रभावितों की मदद की जा सके ।

कल कि अपील के बाद आज “संवेदना” कैंपेन के जरिये बाढ़ पीडितों की मदद करने वालों द्वारा पुलिस कार्यालय एवं थाना चौकियों में स्वेच्छा से आनाज, कपड़े (साड़ी, कम्बल, धोती, लूंगी, रेडिमेड कपड़े), सीमेंट, त्रिपाल, बांस-बल्ली, एल्बेस्टर शीट, प्लास्टिक मच्छरदानी, गद्दे, बाल्टी, मग प्रदाय किया गया है । उल्लेखनीय है कि सहयोगकर्ता में ग्राम पुटकापुरी का एक दिव्यांग व्यक्ति द्वारा भी अपने सामर्थ्य के अनुसार पुसौर पुलिस को 10 नग लूंगी प्रदाय किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button