गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जुड़े तीन ठिकानों पर CBI ने रेड की है. इन तीन ठिकानों में अर्बन कयूब्स मॉल सेक्टर 71, एक लोकेशन सेक्टर 65 में है और तीसरी लोकेक्शन सेक्टर 42 में है. सेक्टर 65 तेजस्वी यादव की कम्पनी से जुड़ा मेडवास यूनिट का दफ्तर है. तीसरी छापेमारी लैंडबेस प्राइवेट, 7th फ्लोर, गोल्फ व्यू कॉरपोरेट टॉवर, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 42 में चल रही है. ये दोनों तेजस्वी यादव से जुड़े हैं.
बिहार में जारी फ्लोर टेस्ट के बीच सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसी के तहत गुरुग्राम स्थित तेजस्वी यादव के मॉल पर भी सीबीआई ने रेड किया है और तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ये एक्शन नौकरी घोटाले के लिए कथित जमीन, अवैध खनन और वसूली की जांच से जुड़े मामले में लिया है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर छापेमारी हो रही है.
गुरुग्राम के अर्बन क्यूब्स मॉल में है तेजस्वी की हिस्सेदारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूब्स (Urban Cubes) मॉल में हिस्सेदारी है, जिसका निर्माण कार्य अभी चल रहा है. सीबाआई की अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि इस मॉल का निर्माण दोजाना की कंपनी कर रही है. इसके अलावा सीबीआई की छापेमारी दिल्ली, पटना, मधुबनी और कटीहार में 25 जगहों पर चल रही है.
छापेमारी पर आया तेजस्वी यादव का बयान
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में चल रही सीबीआई की रेड के मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बयान आया है और उन्होंने कहा है कि इसका जवाब हम सदन में देंगे.
गुरुग्राम की इस कंपनी में भी चल रही है छापेमारी
लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रेड गुरुग्राम स्थित वाइट लैंड कॉर्पोरेशन (White Land Corporation) नाम की कंपनी में भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस कंपनी का संबंध तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) परिवार से है.
RJD MLC के आवास पर सीबीआई की रेड
राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह (RJD MLC Sunil Singh) के आवास पर करीब 4 घंटे से सीबीआई की छापेमारी चल रही है. सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम जांच कर रही है. घर के अंदर सुनील सिंह के अलावा उनकी पत्नी और दो बेटे मौजूद हैं. सीबीआई के अधिकारी एमएलसी सुनील सिंह से पूछताछ कर रहे हैं.