Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

बिजली तार हुकिंग कर मछली मारते वक्त 15 वर्षीय बालक की मौत, मर्ग जांच पर अपराध दर्ज

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 25.04.2022 को थाना कापू में *मृतक राजू खूंटे पिता बनमाली खूंटे उम्र 15 वर्ष साकिन ग्राम समनिया थाना कापू* के मृत्यु के संबंध में मृतक के पिता द्वारा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया गया । सूचनाकर्ता बताया कि मृतक राजू खूंटे गांव के सुनील खूंटे, माधव रात्रे और मौसम कुर्रे के साथ सुबह करीब 11.00 बजे गांव के डिपापारा नदी किनारे मछली मारने गये थे, मछली मारने के लिये नदी में बिजली करेंट बिछाकर रखे थे जिसमें राजू खूंटे बिजली करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई । घटना के संबंध में थाना कापू में मर्ग कायम कर गवाहों का कथन लिया गया जिसमें गवाह बताये कि मृतक राजू खूंटे खुला बिजली तार को हुकिंग किया तो उनके साथ गये सभी लोग उसे मना कर बोले कि मत लगाओ इससे कोई दुर्घटना हो सकती है , तब राजू हुकिंग किया हुआ तार को नदी से हटाने लगा इसी बीच अचानक राजू बिजली करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 304 भादवि का होना पाये जाने से राजू खूंटे पर अपराध कायम किया गया है, जांच बाद डायरी फाईल किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button