बनसिया चोरी मामले में अपचारी बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस ने नकबजनी और आर्म्स एक्ट में भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । शहर में चौथे दिन लगातार चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना तथा एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी दीपक मिश्रा के दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर आज पुलिस चौकी जूटमिल द्वारा ग्राम बनसिया के सुने मकान में नकदी एवं जेवरातों की चोरी मामले में एक विधि के साथ संघर्ष बालक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपी बताये कि घटना दिनांक को 6 लड़के दो बाइक पर बनसिया चोरी करने गये थे । अपचारी बालक सहित 3 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है तथा उनके 3 साथियों में एक को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा सुने मकान पर चोरी में एवं शेष दो आरोपियों को जूटमिल पुलिस द्वारा गैरेज में जेक रॉड, ट्रक डिस्क आदि चोरी में इसी सप्ताह रिमांड पर भेजा गया है जो जेल में हैं ।
चोरी के संबंध में दिनांक 22.05.2022 को पुलिस चौकी जूटमिल को ग्राम बनसिया में रहने वाले बैघनाथ प्रजापति (उम्र 40 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.05.2022 के करीब 06.00 बजे सुबह पूरा परिवार कोडपाली ईटा भट्ठी ईट बनाने के लिये गया था । दिनांक 21.05.2022 के 03.00 बजे पडोसी जयनाथ प्रजापति फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा हुआ लग रहा है । तब पत्नी के साथ घर आकर देखे घर के गेट का ताला टुटा हुआ था अन्दर टिन का पेटी का ताला टुटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। पेटी में रखे नकदी रकम 5,000 रूपये और सोने-चांदी के जेवर कुल रकम 12,500 रूपये का नहीं था । घर पर लोहे का सब्बल, फरसा पडा हुआ था व घर के बाहर गेट के पास दो मोटर सायकल पैशन प्रो CG 13 AH-6246 एवं मोटर सायकल HF डिलक्स CG 11 M- 3525 था जिसे चोर छोडकर भाग गये थे । थोड़ी देर बाद पता चला कि एक और घर में रात्रि चोर घुसे थे जिसे देखकर घरवाले शोर मचाये तो चोर भागे हैं । चोरी के संबंध में पुलिस चौकी जूटमिल में अज्ञात आरोपियों पर अप.क्र. 797/2022 धारा 457,380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना दरम्यान चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को मुखबिर से बजरंगपारा निगम कोलानी के संजय सोनवानी तथा उमाशंकर सतनामी निवासी राजीवगांधी नगर भजनडिपा जूटमिल का चोरी में शामिल होना पता चला । दोनों को हिरासत में लेने पर बताये कि अपने साथ अपचारी बालक के साथ अफजल खान, मनीष, अजय कुल 6 लोग दो मोटर सायकल में बनसिया चोरी करने आये थे । बनसिया मकान चोरी में 1,000-1,000 रूपये बटवारा मिला था, सोने-चांदी के जेवरात को अफजल, मनीष और अजय रख लिये, तीनों अभी जेल में है । अपचारी बालक और आरोपी संजय सोनवानी तथा उमाशंकर सतनामी के मेमोरेंडम पर नकद 500-500 रूपये (कुल 1500 रूपये) की जप्ती तथा घटनास्थल से मोटर सायकल पैशन प्रो CG 13 AH-6246 एवं मोटर सायकल HF डिलक्स CG 11 M- 3525 एक लोहे का सब्बल, लोहे का कत्ता की जप्ती कर प्रकरण में *धारा 34 IPC 25 आर्म्स एक्ट* जोड़कर आरोपी (1) संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कालोनी जूटमिल रायगढ़ (2) उमाशंकर सतनामी पिता प्यारे लाल सतनामी उम्र 28 साल निवासी राजीव गांधी नगर भजनडिपा जूटमिल रायगढ़ (3) विधि के साथ संघर्षरत बालक को रिमांड पर भेजा गया है । टीआई जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में प्रधान कृष्ण कुमार गुप्ता एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।