देश
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लिया फैसला,1 से 7 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज
शिमला : हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे है। सरकार स्कूलों में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए तमाम ऐतिहाति कदम उठा रही है। इसी बीच अब सरकार ने स्कूल और कालेज आठ दिन तक बंद रखने का फैसला किया।राज्य सरकार की ओर जारी आदेश के मुताबिक कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए ये फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार ने पहली से छह नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है जबकि 31 अक्टूबर व सात नवंबर को रविवार की छुट्टी होगी। इससे पहले राज्य के स्कूलों में दीपावली के मद्देनजर 4 दिनों की छुट्टी दी गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दो दिन और बढ़ाया गया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।