बिहार

बड़ा हादसा, नदी में बच्चों से भरी नाव पलटने से 12 बच्चे लापता…

Bihar Boat Accident बिहार के मुजफ्फरपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में पलट गई। नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे, जिनमें से 20 को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। जबकि करीब एक दर्जन बच्चे अभी लापता हैं। बता दें कि घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी की है। Also Read – Apple का iPhone 15: स्थानीय असेंबली के बावजूद कीमतें आसमान छू रही

 

Bihar Boat Accidentघटना के बाद नदी के तट स्थित मधुरपट्टी घाट के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। गायब बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुरपट्टी घाट पर कई बच्चों की मां बेहोश हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे हर दिन नाव से बागमती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था। इस कारण नदी के बीच में पहुंचने पर वो डगमगाने लगी। फिर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाविक और उसके सहयोगी ने पहले कुछ बच्चों को बचा लिया। इसके बाद स्थानीय लोग भी नदी में कूदे किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया। बाकी बच्चों की तलाश जारी है।

 

Read more Maruti कारों पर बंपर डिस्काउंट, मिल राहा है इतना डिस्काउंट..

Related Articles

Back to top button