बिहार

बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा पंडाल में मची भगदड़, बच्चे समेत 3 की मौत

Bihar Stampede: बिहार के गोपालगंज में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. सोमवार को गोपालगंज में दुर्गा पूजा में भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना नगर थाना के चीनी मिल रोड स्थित राजा दल पंडाल के पास की है. इस रोड में ज्यादा भीड़ हो गई थी. तभी अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे भीड़ में कुचल गए और उनकी मौके पर मौत हो गई. भगदड़ में 10 अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more:Raigarh News: कोतवाली पुलिस ने संजय मार्केट में किया शराब रेड कार्यवाही

Bihar Stampede मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. एहतियात के तौर पर दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा अंबेडकर चौक से अस्पताल मोड़ होते हुए चीनी मिल रोड में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने तीन के मौत की पुष्टि की है.

 

Related Articles

Back to top button