रायगढ़

Raigarh News: बंटी साहू एक साल के लिए जिला बदर…कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश

Raigarh News रायगढ़, 19 जून 2023/ कलेक्टर व जिला दण्डाधिकरी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज 19 जून 2023 को आदेश जारी कर बंटी साहू आ.संतराम साहू, उम्र-37 वर्ष, निवासी-छातामुड़ा नाका एफ.सी.आई.गोदाम के पास, जूटमिल रायगढ़ के एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में चल रहे न्यायिक प्रकरण में यह आदेश पारित किया है। आदेश में उल्लेख है कि जब तक यह आदेश लागू रहेगा बंटी साहू को चौबीस घंटे के भीतर जिला-रायगढ़ तथा समीपवर्ती जिलों सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा एवं जशपुर जिले के क्षेत्र से एक वर्ष के लिए बाहर जाना होगा। बंटी साहू को उक्त अवधि में बिना वैधानिक अनुमति लिए इन जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इस आदेश का तुरंत पालन किया जाना होगा। पालन नहीं करने पर बंटी साहू के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Read more: Raigarh News: 170 तालाबों का हुआ कायाकल्प, बारिश का करोड़ों लीटर पानी होगा संचित, जल संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम

Raigarh News गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा मई 2017 में प्रतिवेदन पेश किया गया था कि बंटी साहू अपने साथियों के साथ मिलकर चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2007 से लगातार अपराध घटित कर रहा है। उसके विरूद्ध कोतवाली में 12 अपराध दर्ज है। इसी प्रकार उसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत 5 बार ईश्तगासा कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाहियों के बावजूद उसके आचरण में कोई सुधार नहीं हुआ, उसके अपराधिक गतिविधियों से आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है तथा लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है तथा कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लगातार अपराध घटित किए जाने से लोक व्यवस्था एवं सामाजिक शांति व्यवस्था पूर्णत: भंग होकर उग्र धारण कर सकती है। जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में इस प्रकरण पर सुनवाई हुई। अनावेदक पक्ष के तर्क भी सुने गए। जिसके पश्चात जिला दण्डाधिकारी व कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आदेश पारित किया कि अनावेदक लगातार अपराधिक कृत्य में संलग्न होकर अपराधिकृत प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिससे कानून व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अत: राज्य सुरक्षा अधिनियम के उक्त प्रावधान के तहत उसे जिले से निष्कासित किए जाने का पर्याप्त कारण है। अत: राज्य की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बंटी साहू को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के तहत रायगढ़ जिले तथा समीपवर्ती जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा एवं जशपुर जिले से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया जाता है। बंटी साहू को आदेश पारित होने के 24 घंटे के भीतर उक्त जिलों के क्षेत्र व सीमा से बाहर जाना होगा।

Related Articles

Back to top button