फिर टली आर्यन खान की जमानत याचिका,अगर 2 दिन मे नही मिलेगी जमानत तो जेल मे ही 15 दिनों तक कटेगी राते
मुंबई. आर्यन खान की जमानत याचिका (Aryan Khan Bail Plea) पर सुनवाई एक बार फिर गुरुवार तक के लिए टल गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर गुरुवार दोपहर 2.30 बजे सुनवाई करेगा. आर्यन खान को इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट के पास एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थों की कथित जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान की जमानत याचिका पर उनके वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानशिंदे की दलीलें मंगलवार को ही पूरी हो गई थीं लेकिन अदालत ने सुनवाई को बुधवार तक के लिए टाल दिया था. बुधवार को हुई सुनवाई में भी अदालत ने पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया.आर्यन खान के वकीलों ने मंगलवार को अदालत में कहा था कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पास 23 वर्षीय आर्यन के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है और उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया था और 20 दिनों से अधिक समय से जेल में रखा गया है.
कानूनी जानकारों के मुताबिक अगर आर्यन को अगले 2 दिनों में बेल नहीं मिली तो उसे 15 नवंबर तक और जेल में रहना पडे़गा
बताते चलें कि बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में 1 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. इसके चलते कोर्ट 12 नवंबर तक में रुटीन मामलों की सुनवाई बंद रहेगी और केवल अर्जेंट मैटर ही सुने जाएंगे. इसके बाद 13-14 नवंबर को शनिवार- रविवार की छुट्टी होगी. इन छुट्टियों के बाद कोर्ट में 15 नवंबर से सुनवाई शुरू होगी. यानी आर्यन खान को अगर 29 अक्टूबर तक जमानत नहीं मिल पाती है तो उसे 15 नवंबर तक जेल में रहना पड़ सकता है.