Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

पूरे शरीर को शतरंज बनाकर जीता गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

सनक और शौक ऐसी चीज़े हैं जिनके लिए इंसान कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहता है. किसी और के लिए शौक पागलपन हो सकता है लेकिन ये पागलपन जिसके सिर पर सवार रहता है वो तो कुछ और ख्वाब पाल रहा होता है.

ऐसे रही एक शख्स की सनक ने उसे विश्व रिकॉर्ड का हकदार बना दिया.

USA के मैट गॉन ने टैटू प्रेम के सहारे विश्व विजेता बनने का ख्वाब देखा और उसकी सनक ने उसके मुकाम तक पहुंचा भी दिया. मैट गॉन ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए पूरे शरीर पर इतने चौकार टैटू बनवा डाले कि उनका शरीर चेस बोर्ड की तरह लगने लगा. लेकिन अजूबेपन को इतनी शिद्दत से अंजाम देने वाला उनके जैसा कोई और नहीं था तभी तो 2014 में उन्होंने शरीर पर सबसे ज्यादा 848 चौकोर टैटू का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकी उनका टैटू की संख्या अब भी बढ़ती है ज रही है.

फुलबॉडी टैटू करवाना आसान नहीं, सहना पड़ता है बेतहाशा दर्द

मैट गॉन के टैटू प्रेम को सनक, बेकार और अजीब कहने वालों को ये बताना ज़रूरी है कि भले ही उनका काम बाकी सब के लिए यू ही हो लेकिन जिस किसी ने भी शरीर पर एक भी टैटू करवाया होगा वो पूरे शरीर को टैटू के भरने का दर्द बखूबी समझ पाएंगे. मैट के तो शरीर का कोई भी हिस्सा अब खाली बचा ही नहीं है. 2014 में 848 चौकोर टैटू के बाद भी उन्होंने शरीर पर सुइयां घुसाने का सिलसिला नहीं छोड़ा. उसके बाद उन्होंने कई देशों के झंडे के अलावा पैर के निचले हिस्से पर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का लोगों भी गुदवा लिया है. उन्होंने अपनी इन उपलब्धियों पर बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें इसके लिए कितने दर्द से गुज़रना पड़ा है. उन्होंने आंतरिक हिस्सों के अलावा आंखों की पुतलियों और जीभ तक पर टैटू के एक्सपेरिमेंट कर डाले हैं.

देह ही नहीं जीभ, आंख और नाक में भी बना टैटू

मैट ने बताया कि जीभ, पुतलियों और नाक का टैटू बनवाना उनके सबसे बुरे और दर्दनाक अनुभवों में से एक है. जहां आंखों की पुल़तलियों पर टैटू बनवाने वाले वो संभवत: वो दुनिया के छठें इंसान होंगे, वहीं जीभ पर भी सबसे ज्यादा टैटू एक्सपेरिमेंट करने वालों में वो खुद को अकेला ही बताते हैं. टैटू प्रेम में पागल लोगों की दुनिया में कमी नहीं हैं. कई से लोग हैं जिन्होने पूरे शरीर को टैटू से एक कदर ढक रखा है कि उनकी खुद की पहचान खो गई है. लेकिन इस पागलपन को इतने खास अंजाम तक पहुंचाना और विश्व में नाम कमा पाने की काबिलियत और जज़्बा हर किसी में नहीं होता. तभी तो मैट गॉन खास हैं और उनका खिताब भी.

Related Articles

Back to top button