पुलिस विभाग में 15 पुलिसकर्मियों के हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Transfer of 15 policemen in Bilaspur CG : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर निरंतर ही जारी है। सोमवार का रात को 27 राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसके बाद मंगलवार को भी पुलिस विभाग में कई अफसरों के तबादले हुए है। बिलासपुर में करीब 15 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए है। जिसका आदेश पारित हो चुका है। आदेश के तहत सभी 15 पुलिसकर्मियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। बता दें कि बिलासपुर में 10 इंस्पेक्टर, 3 एसआई और 2 एएसआई के तबादले हुए है। पुलिसकर्मियों को लाइन से थाना भेजा गया है। एसपी में आदेश निकाल दिया है।
Read more: Raigarh News: लंबे समय से फरार 17 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…
इन पुलिसकर्मियों के हुए तबादले–Transfer of 15 policemen in Bilaspur CG
इंस्पेक्टर सुरेंद्र स्वर्णकार थाना प्रभारी तोरवा
इंस्पेक्टर नरेश चौहान थाना प्रभारी सीपत
इंस्पेक्टर हरीश तांडेकर थाना प्रभारी हिर्री
इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडे थाना प्रभारी पचपेड़ी
इंस्पेक्टर अभय सिंह बैस थाना प्रभारी चकरभाठा
इंस्पेक्टर सईद अख्तर यातायात
इंस्पेक्टर नवीन देवांगन यातायात
इंस्पेक्टर युगल किशोर नायक थाना प्रभारी अजाक
इंस्पेक्टर उमेश साहू चौकी प्रभारी बेलगहना
इंस्पेक्टर कृष्णकांत सिंह प्रभारी जिविशा