Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे निजात अभियान के तीसरे चरण में नशा से आदी युवकों को नशा मुक्ति केन्द्र ले जा कर कराया जा रहा है उपचार

Raigarh News पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में ‘‘निजात’’ अभियान के तहत नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशा के खिलाफ जिले में तीन चरणों में यह अभियान चलाया जा रहा है जो 1-व्यापक जन-जागरूकता, 2-पुलिस कार्यवाही और 3-नशे के आदी लोगों की काउसिलिंग व पुनर्वास में मदद-शामिल हैं। तीसरे चरण के तहत् दिनांक 03.06.2022 को राजनांदगांव पुलिस द्वारा थाना गण्डई क्षेत्र के 06 युवक जो नशे के आदी थे जिसके कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा था जिन्हें चिन्हांकित कर उनकी काउसिलिंग की गई वे नशा से निजात पाना चाहते थे पर नशे के आदी होने के कारण नशा मुक्त नहीं हो पा रहे थे उन्हें काउसिलिंग पश्चात उनके इलाज हेतु तैयार होने पर उन्हें नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र देवादा लेजाकर चिकित्सकीय सहायता हेतु ओपीडी में चेक कराया गया जहां डॉक्टर प्रमोद गुप्ता द्वारा उनका इलाज कर सहयोग प्रदान किया, बाद उपचार हेतु डेढ़ माह का दवाई राजनांदगांव पुलिस द्वारा खरीद कर उन्हें दिया गया ताकि नशे की दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकाला जा सके। राजनांदगांव पुलिस के निजात अभियान के तहत इस प्रयास को उन युवाओं के परिवार द्वारा खूब सराहा गया। युवाओं को गलत प्रवृति व नशे से निजात दिलाने और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button