Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

पुजारी के घर से मंदिर का समान और बर्तनों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस ने भेजा रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । लैलूंगा पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.05.2022 को पत्थलगांव मेन रोड में सलखिया हनुमान मंदिर के पुजारी के पुराने मकान से बर्तन व मंदिर के घंटी वगैरह चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये सारे समानों की बरामदगी कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । पुजारी द्वारा आज थाना लैलूंगा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी सुधांसु पण्डा (60 वर्ष) थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.05/2022 की रात्रि करीब 7-8 बजे मंदिर से पुजा पाठ कर अपने घर वापस घर चला गया था । मंदिर के पास पुराना घर जो 3-4 माह से खाली पडा उसके पास रखने वाली राधिका सोनी फोन कर बताई कि पुराने घर में कोई चोर घुसा था । तब आकर देखा घर के उपर का छप्पर टुटा हुआ था और अंदर पेटी में रखे नगदी 2000/- रूपये एवं मंदिर का समान घंटी, बर्तन, ताबीज, धोती, गमछा, जुमला 3,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 130/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध दर्ज कर विवेचना दरम्यान मौका निरीक्षण पर पहुंचे थाना प्रभारी लैलूंगा नारायण सिंह द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें गांव सलखिया के शांतनु पैकरा पर चोरी का संदेह किये जिस पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया । शांतनु पैकरा बताया कि रुपयों की जरूरत पर उसने दिनांक 21/05/2022 की रात्रि सुधांशु पंडा के पुराने मकान का छप्पर तोड़कर मकान अंदर प्रवेश कर पुराना पेटी से 2 नग पीतल घंटी, 2 नग स्टील की थाली, एक नग पीतल का छोटा गंजी सिल्वर का ढक्कन सहित, एक स्टील का छोटा झारा चोरी कर अपने घर ले गया जिसे पेटी में छुपा कर रखा था । आरोपी शांतनु पैकरा पिता जागेश्वर पैकरा उम्र 26 वर्ष निवासी सलखिया थाना लैलूंगा के मेमोरेंडम पर पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी की संपत्ति की बरामदगी कर आरोपी को नकबजनी के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी एवं चोरी के माल की बरामदगी कार्रवाई में थाना प्रभारी लैलूंगा के साथ प्रधान आरक्षक रामरतन भगत, सोमेश गोस्वामी शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button