पिकनिक मनाने गई थी फैमिली, कुंड में गिरी कार, देखें विडियो…

Indore News मध्य प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार ऊंचाई से पानी में गिरती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि घूमने पहुंचा एक परिवार कार खड़ी कर आस-पास घूम रहा था। इसी दौरान कार लुढ़कते हुए कुंड में जा गिरी। इस दौरान कार में 12 साल की एक बच्ची सवार थी।
कुंड में गिरी कार, वायरल है वीडियो
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड पर हुआ है। जहां एक कपल अपनी बेटी के साथ घूमने पहुंचा था। गाड़ी खड़ी करने के बाद पति-पत्नी उतर हुए और हैण्डब्रेक लगाना भूल गये। कार में 12 साल की बच्ची बैठी हुई थी। इसके बाद कार लुढ़कने लगी और कुंड में जा गिरी।
Read more Raigarh News: जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास से मना ‘‘बाबूजी‘‘ ओपी जिंदल जी की 93वीं जयंती
Indore Newsगाड़ी का एक गेट खुला था जबकि बोनट पर कपड़े फैले हुए थे, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार गाड़ी के बोनट पर रखकर कुछ खा रहा था। इसी दौरान कार कुंड के तरफ बढ़ने लगी। कार को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी कुंड में गिर गई। तुरंत वहां मौजूद लोगों ने कुंड में कूद पड़े और पिता पुत्री की जान बचाई

इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार गिर गई। इस