Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

घरघोड़ा पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 9 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड

Raigarh News *रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर आज दिनांक 03.06.2022 को अभियान चलाकर सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है ।

इसी क्रम में आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में #पूंजीपथरा पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा ग्राम हर्राडीह बनबहरा मैदान पर मुखबिर सूचना पर नाकेबंदी कर शराब रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस टीम द्वारा *मोटरसाइकिल पल्सर CG 11 AG-3057* पर अवैध शराब परिवहन कर रहे आरोपी संजय सिदार पिता गणेश राम सिदार 19 साल तथा मुकेश यादव पिता चिंताराम यादव 22 साल दोनों निवासी गौरमुड़ा पूंजीपथरा को पकड़ा गया जिनके पास एक बोरे में रखा आधा-आधा लीटर के 60 नग पानी पाउच महुआ शराब (*कुल 30 लीटर महुआ शराब कीमत ₹3000) एवं पल्सर बाइक की जब्ती* की गई है । आरोपियों के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।

वहीं घरघोड़ा पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही दौरान छाल रोड गुमडा चौक के पास आरोपी नारायण निषाद पिता स्वर्गीय पदुमलाल निषाद ग्राम बड़े गुमडाडिपापारा थाना घरघोड़ा को पैदल शराब परिवहन करते पकड़ा गया है, जिसके पास से 10 लीटर क्षमता वाले जरकिन में *9 लीटर महुआ शराब* की जब्ती की गई है । आरोपी को घरघोड़ा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button