‘पठान’ ने बाहुबली 2 को भी छोड़ा पीछे, 26 दिनों में कमा लिए इतने करोड़

नई दिल्ली: ‘पठान’ को बॉक्स ऑफिस पर रोकना दूसरी फिल्मों के लिए मुश्किल हो रहा है. फिल्म अपने चौथे वीकेंड में भी दर्शकों का आकर्षित कर रही है. ऐसा तब हो रहा है, जब सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में ‘शहजादा’ और ‘आंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया’ रिलीज हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान’ ने 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 992 करोड़ रुपये हो गया है. लगता है कि फिल्म हफ्ते भर के अंदर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.
पठान’ को वीकेंड का फायदा मिला, उम्मीद है कि यह सप्ताह के बाकी दिनों में भी ठीक-ठाक कलकेक्शन कर लेगी. यशराज फिल्म्स ने अपने एक निर्णय से दर्शकों को ‘पठान’ देखने के लिए प्रेरित किया है. दरअसल, सोमवार से गुरुवार तक, पीवीआर, इनॉक्स और सिनेपोलिस में दर्शक 110 रुपये में ‘पठान’ देख पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511.42 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करके ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसकी हिंदी वर्जन में कुल कमाई 511.30 करोड़ रुपये है. गौरतलब बात है कि 511.42 करोड़ रुपये में ‘पठान’ के साउथ वर्जन का कलेक्शन भी शामिल है.
अंदाजा है कि फिल्म सोमवार को 2 से 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी. हफ्ते के अंत तक फिल्म का कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा. ‘पठान’ का जलवा भारत में ही नहीं, विदेशों में भी है. शाहरुख खान अब अगली बार एटली की फिल्म ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में नजर आएंगे.
‘पठान’ ने अपने दम पर बॉलीवुड को बुरे दौर से उबार दिया है. पिछले साल ‘भूल भुलैया 2’, ‘दृश्यम 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छोड़ दें, तो किसी बड़े बजट की हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, पर फिल्म लोगों का दिल जीतने में असफल रही है. फिल्म ने 3 दिनों में सिर्फ 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.