देश

पंजाब में टॉरनेडो का कहर: 50 से अधिक घरों को नुकसान…

Punjab पंजाब के फाजिल्का में शुक्रवार को आए चक्रवाती तूफान से कई मकानों की छतें उड़ गईं. तूफान इतना तेज था कि बिजली के खंभे गिर गए. जगह-जगह छत उड़ने से और पेड़ गिरने से आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए. इस चक्रवाती तूफान का अंदाजा लोगों को पहले से नहीं था. चक्रवाती तूफान की सूचना मिलने के बाद डीएसपी और फाजिल्का के पूर्व विधायक मौके पर पहुंचे.

 

Also read केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार की सौगात, 4% बढ़ गया महंगाई भत्ता…

 

Punjabस्थानीय लोगों ने बताया कि छतें उड़ने से कई लोग छतों के नीचे आ गए लेकिन गांव वालों की सहायता से उन्हें बचा लिया गया. बाद में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा गया. इसके अलावा अबोहर जिले में खुईयां सरवर ब्लॉक के गांव बकैनवाला में बवंडर ने बड़ी तबाही मचाई. बवंडर ने लगभग 50 घरों को भारी नुकसान पहुंचाया. कई लोग मलबे में दब गए. उन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया.

Related Articles

Back to top button