बिजनेस

निवेशकों को नहीं पसंद आ रहा पेटीएम का बायबैक प्‍लान

paytm share:डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी व पेटीएम (Paytm) की पेरेंट ऑर्गनाइजेशन वन97 कम्युनिकेशंस  ने शेयर बायबैक की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी अधिकतम 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को वापस खरीदेगी. वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इसके लिये शेयर बाजारों के जरिये ओपन मार्केट का विकल्प चुना है. प्रक्रिया अधिकतम छह महीने में पूरी होने की संभावना है

शेयर बाजार के निवेशकों का अनुमान था कि कंपनी 650 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक करेगी. हालांकि, इस अनुमान के उलट कंपनी ने बायबैक के लिए अधिकतम 810 रुपये तक का भाव फिक्स कर दिया. इसके बाद मंगलवार को बाजार में पेटीएम के शेयरों में उछाल देखने को मिला और यह बीएसई पर 539 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, बुधवार को इसमें बिकवाली देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक पेटीएम के शेयर 1.21 फीसदी या 6.75 रुपये टूटकर 532.80 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं.

Read more:मात्र 80 हजार में घर लाये, ये शानदार कार 

क्या होता है बायबैक
paytm share:बायबैक का मतलब होता है कि कंपनी मौजूदा निवेशकों और शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदेगी. इसे शेयरधारकों को पैसा लौटाने के तरीके के रूप में देखा जाता है. हालांकि, आज पेटीएम के शेयरों में आई गिरावट के पीछे बायबैक के तरीके को वजह माना जा रहा है. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कंपनी ने टेंडर रूट की बजाय ओपन मार्केट से शेयरों को बायबैक करने का विकल्प चुना है. टेंडर रूट में शेयरों का एक तय हिस्सा खुदरा निवेशकों से खरीदे जाने के लिए आरक्षित होता है, लेकिन ओपन मार्केट में ऐसा नहीं होगा. खुदरा निवेशक संभवत: इससे नाराज दिख रहे हैं. एक और वजह यह है कि टेंडर रूट में कंपनी एक फिक्स भाव पर ही शेयर खरीदती जबकि ओपन मार्केट में कंपनी 810 रुपये तक के किसी भाव पर शेयर खरीद सकती है. इससे निवेशकों को घाटा होने का भी अनुमान है.

Related Articles

Back to top button