Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
कोरोना न्यूजदेश

नहीं थमा कोरोना का खतरा!अब इस नए वेरिएंट ने दी दस्तक

Covid New Variants in India: भारत में एक ओर जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार धीमी है, वहीं ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के नए सब-वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय निकाय (INSACOG) ने भारत में ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट BA.4 और B.A5 की पुष्टि की है. इनमें से एक केस तमिलनाडु में जबकि दूसरा मामला तेलंगाना में मिला है.

तमिलनाडु की महिला में मिला BA.4 सब-वेरिएंट

भारतीय सार्स-सीओवी-2 अनुक्रमण संघ (INSACOG) ने रविवार को एक बयान में कहा कि तमिलनाडु की एक महिला वायरस के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमित पाई गई है. बयान के मुताबिक, महिला में हल्के लक्षण हैं और वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी है. महिला ने कहीं यात्रा भी नहीं की है.

तेलंगाना का शख्स हुआ BA.5 से संक्रमित

बयान के मुताबिक, तेलंगाना में 80 साल के एक शख्स में वायरस के सब-वेरिएंट BA. 5 की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग शख्स में हल्के लक्षण हैं और वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. शख्स ने भी कहीं यात्रा नहीं की है.

सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिले इस वेरिएंट के मामले

गौरतलब है कि इस तरह के मामले सबसे पहले इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से रिपोर्ट किए गए थे. लेकिन अब ये कई अन्य देशों से रिपोर्ट किए जा रहे हैं. ओमिक्रॉन के दो सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 वैश्विक स्तर पर फैल रहे हैं. इन दोनों सब-वेरिएंट के मामले इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में सामने आए थे और अब कई अन्य देशों में भी इनकी पुष्टि हो रही है.

Related Articles

Back to top button