Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नशेड़ी बेटे ने फावड़ा से पिता के गर्दन पर वार कर किया हत्या, सरिया के दादरपाली की घटना

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 01.06.2022 के सुबह थाना प्रभारी सरिया को डॉयल 112 सरिया राइनो में कार्यरत आरक्षक ठंडाराम गुप्ता सूचना दिया कि ग्राम दादरपाली में एक वृद्ध व्यक्ति को उसके बेटे द्वारा फावड़ा से गर्दना पर मारकर हत्या कर देने का इंवेट मिला है । थाना प्रभारी सरिया कमल किशोर पटेल द्वारा डॉयल 112 स्टाफ को तत्काल मौके पर पहुंचने एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में हिदायत देकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । पुलिस को देख वृद्ध की हत्या कर फरार हो रहे आरोपी संतोष बरिहा को आरक्षकों द्वारा बड़ी मशक्त के बाद हिरासत में लेकर थाना लाया गया । सरिया पुलिस द्वारा मौके पर शव पंचनामा कार्यवाही बाद शव को पीएम के लिये भेजा गया है ।

घटना के संबंध में मृतक तेजराम बरिहा पिता शुक्रु बरिहा उम्र 65 वर्ष निवासी दादरपाली का बड़ा बेटा पवन बरिहा (45 वर्ष) रिपोर्ट दर्ज कराया कि छोटा भाई संतोष बरिहा (40 वर्ष) नशा का शादी हो गया है, संतोष नशा का आदी है, उसके शराब पीने को देखकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई वहीं रहती है । संतोष को माता-पिता शराब पीने से मना करते थे जिससे नाराज संतोष माता पिता को तुम लोग मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिये कहकर हमेशा झगड़ा विवाद करता था । आज सुबह पिताजी घर के सामने मुंगफली खेत तरफ गये थे, उनके पीछे-पीछे संतोष गया और फावड़ा से गर्दन पर मारकर पिता की हत्या कर दिया । घटना के संबंध में थाना सरिया में आरोपी संतोष बरिहा पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिदार, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे तथा मौके से भाग रहे आरोपी को हिरासत में लेने आरक्षक ठंडाराम गुप्ता (सरिया राइनो) की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button