देश

नवनिर्वाचित सपा सांसद समेत 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, जाने वजह

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बलिया से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सनातन पांडेय समेत 161 लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सनातन पांडेय व उनके समर्थकों द्वारा प्रमाण पत्र को लेकर सड़क जाम कर यातायात बाधित किया गया। कोतवाल संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय व 10 नामजद समर्थक सहित 150 समर्थकों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

नवनिर्वाचित सपा सांसद समेत 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, जाने वजह

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

कोतवाल ने दी तहरीर में उल्लेख किया है कि सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय व उनके समर्थकों अमित दुबे निवासी, धनजी यादव निवासी शिवपुर दीयर, मनीष ओझा, आशुतोष ओझा, वेदप्रकाश तिवारी, देवेश तिवारी, अंकित वर्मा निवासी तीखमपुर, रामभूषण मिश्रा, विशाल पांडेय,बब्लू चौबे प्रधान बसरिकापुर आदि 100-150 व्यक्ति नाम पता अज्ञात में प्रमाण पत्र लेकर रोष व्याप्त था।

Read more : Accident News:बोलेरो और बुलट के टक्कर मे मां-बेटे समेत 5 लोगों की गई जान

इसको लेकर समर्थकों द्वारा सड़क पर बैठकर रोड जाम किया गया। जिस कारण एनसीसी तिराहे से बांसडीहरोड की तरफ आने जाने वाले लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी की मनाही के बावजूद विजय जुलूस निकालने मामले में कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी, चार नामजद व 25 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी माखन सिंह ने दी तहरीर में कहा कि सपा समर्थक जमाल आलम निवासी गुदरी बाजार, समिर, आमिर निवासीगण बहेरी के साथ 20-25 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा मिड्ढी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए जलूस निकाला गया रोड जाम कर दिया गया।

नवनिर्वाचित सपा सांसद समेत 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज, जाने वजह

पुलिस के समझाने पर नहीं माने। जिससे मौके पर अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया था। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन किया गया।

 

Related Articles

Back to top button