कोरोना न्यूज

कोरोना के नए मामलों में 20% इजाफा, पिछले 24 घंटे में 29 ने गंवाई जान…

Coronavirus Latest News: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 1 दिन में 12,591 संक्रमण के नए मामले (New Cases) सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 10,827 लोग रिकवर हुए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा केरल ने 11 पुरानी मौतों का डेटा भी कल दर्ज किया है, जिससे बीते 1 दिन में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है. बता दें कि कोविड-19 की वजह से अकेले दिल्ली में 6 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 4-4 मौतें हो गई हैं. इस बीच, सरकार ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

 

8 महीने बाद 1 दिन में इतने ज्यादा केस

डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है. भारत में अभी तक 4,42,61,476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है.

 

Also read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत की

 

 

Coronavirus Latest Newsस्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 220,66,28,332 डोज लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 तक कुल 20 लाख कोरोना केस हो गए थे और पिछले साल 25 जनवरी को ये केस 4 करोड़ के पार चले गए थे.

Related Articles

Back to top button