कोरोना न्यूज

देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियां शुरू

mock drill:भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स पर मॉक ड्रिल शुरू हो गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बातचीत की। ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

मांडविया ने कहा कि PM मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।

Read more:टीवी की इस ‘बहू’ ने ब्रालेट पहन सोशल मीडिया पर लगाई आग 

स्वास्थ्य मंत्री आज नहीं मनाएंगे जन्मदिन 

मध्यप्रदेश में भी कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के हालात चिंताजनक नहीं हैं, फिर भी हमें सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, लेकिन महामारी की बढ़ते प्रकोप की वजह से मैं जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।

भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

mock drill:देश में सोमवार को 196 नए केस आए, जबकि 191 मरीज ठीक हुए, वहीं, 2 संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल 4.46 करोड़ केसेस आए। वहीं, 4.41 करोड़ मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 3,428 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। डेली पॉजिटिव रेट 0.56% दर्ज किया गया है, जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.16% आंका गया है।

Related Articles

Back to top button