Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

दुष्कर्म के आरोपी युवक को भूपदेवपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट में भेजा रिमांड पर गया जेल

Raigarh News *रायगढ़* । बीते गुरूवार ‍दिनांक 26.05.2022 को थाना भूपदेवपुर में युवती द्वारा ग्राम कांशीचुआ में रहने वाले धरमपाल चौहान के विरूद्ध शादी का प्रलोभन देकर वर्ष 2016 से चोरी छिपे शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

पीड़ित बताई कि पिछले करीब पांच साल से धरमपाल चौहान प्रेम प्रसंग बनाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा है जो पिछले साल महाशिवरात्रि के दिन घर से भगाकर ले गया था और दूसरे दिन घर के बाहर छोड़कर भाग गया । घरवालों को बताई पर परिवारवाले लोक लाज के डर से रिपोर्ट नहीं कराये । यूपी बताई कि जब वह धरमपाल की मां और पिताजी को उसके बेटे की करतूत बताई तो वे गंदी-गंदी गालियां देकर भगा दिये । तब युवती धरमपाल चौहान पर कार्रवाई की ठान ली और थाना भूपदेवपुर में लिखित आवेदन दी, घटना समय युवती नाबालिग जिस पर धारा 376 IPC 4,6 Pocso Act के तहत आरोपी पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व पर स्टाफ द्वारा *आरोपी धरमपाल चौहान पिता अशोक चौहान उम्र 23 साल निवासी कांशीचुआ थाना भूपदेवपुर* की पतासाजी कर शीघ्र आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज दिनांक 27.05.2022 को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button