देश

दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा,केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को चेताया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से संक्रमण के मामलों और मौतों की तत्काल समीक्षा करने को कहा है. साथ ही केंद्र ने त्योहारी सीजन (Festival Seasons) में कोविड बचाव संबंधी सावधानियां (Covid-19) सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने मंगलवार को पिछले 30 दिनों में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के साथ बातचीत में राजेश भूषण ने कोलकाता को चिंतित करने वाले प्राथमिक जिलों (Primary Districts of Concern) में से एक बताया है. बता दें कि कोलकाता में कोरोना के रोजाना के मामलों और साप्ताहिक संक्रमण दर में बीते कुछ हफ्तों से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.

ये घटनाक्रम उस समय आए हैं, जब नारायण स्वरूप निगम ने बातचीत में यह स्वीकारा था कि कोलकाता में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है और वायरस संक्रमण को ज्यादा फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘कोलकाता में सुरक्षित घरों और कंटेनमेंट जोन की विभिन्न इलाकों में पहचान की गई है.’ पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव को 22 अक्टूबर को जारी पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य में पिछले 30 दिन के दौरान संक्रमण के 20,936 नए मामले और 343 मरीजों की मौत के मामले दर्ज किए गए हैं जोकि इस अवधि में भारत में सामने आए नए मामलों का 3.4 फीसदी जबकि मौत के मामलों का 4.7 फीसदी है.

भूषण ने अपने पत्र में चेताते हुए कहा है कि ‘अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो यह स्थिति में बदल जाएगा कि स्वास्थ्य व्यवस्था और स्वास्थ्य कर्मियों पर बहुत ज्यादा दबाव बन जाएगा.’ सोमवार को बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मामले सामने आए, हालांकि ये मामले बीते रविवार के मुकाबले 184 कम थे. कोलकाता में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए भूषण ने कहा कि 21 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान जिले में औसत दैनिक मामलों के मद्देनजर अत्याधिक मामले सामने आए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button