दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का झटका

sbi mudra loan 59 minutes दिवाली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. नई ब्याज दर 15 अक्टूबर से लागू होगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट MCLR 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 7.35 फीसदी से बढ़ाकर 7.60 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 7.65 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया है.
दिवाली से पहले EMI का बढ़ा बोझ
एक साल का एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी और दो साल का एमसीएलआर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. MCLR में बढ़ोतरी से बैंक के सभी लोन महंगे हो जाएंगे. अगर आपने स्टेट बैंक से कार लोन, होम लोन लिया है तो अगले महीने से आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. दिवाली से पहले आपकी जेब पर यह बड़ा झटका है.
Also read Raigarh News:- रायगढ़ Jindal में चालू हुआ अक्षय कुमार की फिल्म शूटिंग,देखें Video
सेविंग्स पर भी इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया है
बैंक ने सेविंग्स पर भी ब्याज दरों मे बढ़ोतरी का फैसला किया है. नई दर 15 अक्टूबर से लागू होगी. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 10 करोड़ से कम के सेविंग्स पर वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी है जिसे घटाकर 2.70 फीसदी किया गया है. 10 करोड़ और उससे अधिक के सेविंग्स पर इंट्रेस्ट रेट 2.75 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया गया है.
टर्म डिपॉजिट पर मिलेगा रिटर्न
sbi mudra loan 59 minutes टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए भी इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है. नई दर 15 अक्टूबर से लागू होगी. सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. 7-45 दिन के एफडी पर इंट्रेस्ट रेट 2.90 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी कर दिया गया है. 46 दिन से 179 दिनों के लिए 4 फीसदी, 180-210 दिनों के लिए 4.65 फीसदी, 211 दिन से लेकर 1 साल से कम के लिए 4.70 फीसदी, 1 साल से लेकर 2 साल से कम के लिए 5.60 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के लिए 5.65 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के लिए 5.80 फीसदी, 5 साल से 10 साल तक के लिए इंट्रेस्ट रेट 5.85 फीसदी कर दिया गया है जो पहले 5.65 फीसदी था. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 3.50 फीसदी और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी कर दिया गया है.