"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – दिल्ली के AIIMS में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां...
देश

दिल्ली के AIIMS में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां…

Delhi AIIMS Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान यानी AIIMS में भीषण आग से हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह दिल्ली एम्स के इमरजेंसी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. जैसे ही आग लगने की सूचना हॉस्पिटल में फैली हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक ये आग एंडोस्कोपी विभाग में लगी थी. आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट को दी गई है. सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई है. इस दौरान मरीजों और परिजनों समेत स्टाफ मेंबर्स को भी बाहर निकालने का काम शुरू किया

 

बता दें

दिल्ली एम्स में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आग के विकराल रूप का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. काफी दूर तक इस आग की लपटों के साथ उठा धुएं का गुबार देखा जा सकता है. हालांकि आग पर काबू पाने के लिए तमाम दमकलकर्मी जुट गए और यहां से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया गया है.

 

 

Read more Eye Flu से जा सकती है आंखों की रौशनी, जानें क्या हैं इसके बचाव के तरीके…

 

 

11.55 पर लगी आग

Delhi AIIMS Fire: मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एम्स में ये आग 11.55 मिनट पर लगी. इसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया

Related Articles

Back to top button