देश

दर्दनाक सड़क हादसा में इतने लोगों की गई जान…

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र स्थित कुशालिया गांव के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गई जिससे एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हरिद्वार से रोहतक जा रहे लोगों की एक कार मसूरी क्षेत्र स्थित कुशालिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेजपाल (48), उनकी पत्नी बबली (40) तथा परिवार के दो अन्य सदस्यों सुमित (34) और यगित (सात) की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। राजा ने बताया कि इस घटना में 10 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button