
Disha Mouni Thailand Vacation: मौनी रॉय (Mouni Roy) बेस्ट फ्रेंड दिशा पाटनी के साथ इन दिनों थाइलैंड वकेशन पर हैं. ये दोनों हसीनाएं थाईलैंड से लगातार वीडियो और फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें जमकर मस्ती करते हुए नजर आईं. वहीं अब मौनी ने थाईलैंड से कुछ और फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें ये दोनों स्कूटी राइड एन्जॉय करते हुए दिखीं.
मौनी का कहर लुक

मौनी ने थाईलैंड वकेशन की जो लेटेस्ट फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं उसमें एक फोटो हैं जिसमें मौनी ब्राउन कलर का टू पीस पहने हुई हैं. ये टू पीस क्रोशिया वर्क का है. एक्ट्रेस इस टू पीस को पहनकर कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आईं. फोटोज में मौनी किसी पिलर के पास आंख बंद करके खड़ी दिखाई दीं. मौनी इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दिशा के संग की स्कूटी राइड

इसके साथ ही मौनी ने कई वीडियो शेयर किए हैं.एक वीडियो में मौनी दिशा के साथ स्कूटी पर बैठी हुई हैं. मौनी पीछे बैठी हैं और दिशा स्कूटी ड्राइव कर रही हैं. इस वीडियो में ये दोनों हसीनाएं काफी खुश लग रही हैं. यहां तक कि मौनी पुराना गाना गुनगुनाते हुए भी नजर आईं.
Read more: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदूराम भांगे के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुख
कई दिन से थाईलैंड में कर रहीं एन्जॉय

Disha Mouni Thailand Vacation : मौनी और दिशा पाटनी बीते कुछ दिनों से लगातार थाईलैंड से तस्वीरें शेयर कर रही हैं.कभी दोनों हसीनाएं बीच पर मस्ती करती हुई दिखीं तो कभी एक साथ सेल्फी खींचते हुए दिखीं. आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही दिशा पाटनी मौनी रॉय के ‘बदमाश’ रेस्टोरेंट के दूसरे आउटलेट के लॉन्च पर पहुंची थीं. इस लॉन्च में एक्ट्रेस ऐसी ड्रेस पहने नजर आई थीं कि लोगों का उनकी फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. दिशा पाटनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘योद्धा’ में नजर आने वाली हैं. तो वहीं मौनी आखिरी बार ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में नजर आई थीं.


