देश
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से चार लोगों की दर्दनाक मौत

भावनगर (गुजरात), road accident in gujarat : गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार तड़के एक डंपर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर गया, जिससे आगे की सीटों पर बैठे दो लोग फंस गए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को कार से बाहर निकालने में बचाव दल को समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शहर के नवा बंदर रोड पर उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे कार और डंपर की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि कार नवा बंदर बंदरगाह की ओर जा रही थी।