मनोरंजन

तारक मेहता शो में क्या फिर से होगी शैलेश लोढ़ा की एंट्री

 TMKOC Show:छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता हैं. ऐसे में बीच-बीच में फैंस शो और शो से जुड़े लोगों के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं. सीरियल में कुछ समय पहले कुछ बदलाव हुए हैं. कई किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है.

लेकिन जब खबरें सामने आई थीं कि शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया है. तो ये सभी फैंस के लिए एक बड़ा झटका था. शैलेश सीरियल में तारक मेहता का किरदार निभाते थे. उस दौरान खबरें सामने आई थीं कि मेकर्स और शैलेश के बीच अनबन चल रही है. माना जा रहा था दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना नहीं चाहते थे. उस दौरान शैलेश ने कई शायरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने की कोशिश की थी. लेकिन अब शैलेश शो के डायरेक्टर के साथ एक बार फिर से नजर आए हैं.

Read more:Oppo Reno 9 vs Oppo Reno 8: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेस्ट

दरअसल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं . इस तस्वीर में शो के पुराने तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा और अपने कई दोस्तों के साथ डायरेक्टर साहब मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेहता साहब को छोड़कर बाकी सबका पैकअप.

 TMKOC Show:वायरल हो रही तस्वीर पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. जहां सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट के जरिए मालव से कह रहे हैं कि वो तारक मेहता को शो में वापस ले आओ. जिसका मतलब ये है कि यूजर्स एक बार फिर से शैलेश को शो में वापस चाहते हैं. इस तस्वीर ने फैंस की उम्मीदें बढा़ दी हैं.

Related Articles

Back to top button