डॉक्टर, नर्स समेत 179 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित,राज्य में मचा हड़कंप
रांची: झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. आलम ये है कि सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड केस मिले. यहां डॉक्टर औऱ नर्स समेत 179 स्वास्थ्य कर्मियों संक्रमित पाए गए हैं. रिम्स में 1493 लोगों के सैंपलों की जांच गई, इसमें से 245 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रिम्स में 179 डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3553 नए केस मिले हैं.
वहीं रिम्स में इलाजरत 16 साल की कोरोना संक्रमित लड़की अस्पताल से भाग गई. किशोरी का इलाज यहां के डेंगू वार्ड में चल रहा था. बताया जा रहा है कि किशोरी अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं थी. हालांकि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है. पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. कई आलाअधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के आवासीय कार्यालय में कार्यरत 35 पुलिसकर्मी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद रांची पुलिस में चिंता बढ़ गई है.