Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

ठंड और शीतलहर के चलते सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

School closed पटना. बिहार की राजधानी पटना में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह का ये आदेश सोमवार से पटना के सभी स्कूलों में जारी हो जाएगा. पटना में कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. नए साल का आगमन कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है. वहीं शीतलहर का भी प्रकोप जारी है.

पहले 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का था आदेश
इस आदेश के बाद पटना में अब नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे. राजधानी पटना में सर्द हवा चलने से सिहरन भी बढ़ गई है. इसके साथ ही सुबह के वक्त भी शीतलहर देखने को मिल रहा है. दरअसल, ठंड के देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले 31 दिसंबर तक स्कूल बंद कर रखा था. लेकिन अब छुट्टियों को और बढ़ाया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

 

अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को लिखा था पत्र
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा था, जिसमें 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने को कहा गया था. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है और खाड़ी क्षेत्र से बहने वाली गर्म नम हवाओं के कारण यहां लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है. हालांकि मौसम विज्ञानियों ने 31 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू होने का अंदेशा जताया है.

इन वजहों से शुरू हुई शीतलहर
School closed :मौसम विज्ञानियों ने कहा कि उत्तर-पश्चिम से बहने वाली सर्द हवाओं और कोहरे से धूप की तीव्रता में कमी के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले दिनों में शीत लहर और सामान्य से कम तापमान का दौर देखने को मिला था. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 25-26 दिसंबर को पहाड़ों में फिर से बर्फबारी हुई जबकि, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद मैदानी इलाके सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गिरफ्त में आ गए.

Related Articles

Back to top button