ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़त, एक बच्चे समेत 4 की मौत

मुरादाबाद : A collision took place between a truck and a tractor : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाय गया है।
कालू शहीद दरगाह गए थे सभी
दरअसल, अमरोहा जिले से कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू शहीद दरगाह गए हुए थे। कालू शहीद दरगाह से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली और सामने से आ रहे एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए हैं।
ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के बाद मची चीख पुकार
A collision took place between a truck and a tractor : ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मौके की तरफ भागे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को निकालकर उपचार के लिए मुरादाबाद रोड के काशीपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक बच्चे समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और 14 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद समहोता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे डीएम
मृतकों की शिनाख्त 40 साल के आरिफ, 70 साल के आमना 49 साल के छोटे और दो साल के रेहान के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी पाकर मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जानने के साथ ही चिकित्सकों से उपचार के संबंध में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि 14 घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। डीएम के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 21 लोग सवार थे। इनमें से 14 घायल हैं और चार की मौत हो चुकी है। सभी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। हादसे के कारणों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है