टीवी इस एक्ट्रेस ने बताई अपनी शादी की तारीख

Krishna mukherjee:ये हैं मोहब्बतें, नागिन-3, शुभ सगुन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं कृष्णा मुखर्जी हाल में हंगामा प्ले पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज हसरतें को लेकर चर्चा में हैं। इतना ही नहीं कृष्णा अपनी यूनिक तरीके से रचाई सगाई को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में कृष्णा ने दैनिक भास्कर से अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की
अपनी लाइफ से खुश नहीं हैं तो कोई फायदा नहीं है- कृष्णा
कृष्णा कहती हैं ‘अगर लड़की कोई चीज नहीं करना चाहती है, तब वह किसी के दबाव में आकर नहीं कर सकती हैं। अगर आप किसी के दबाव में आकर कुछ करेंगे, तब वह न तो आपको खुशी देगा और न ही दूसरे इंसान को खुशी देगा। हां, जो आपसे करवा रहा है, उसे जरूर खुशी देगा। आपकी एक लाइफ है, अगर उससे खुश नहीं हैं, तब उसका कोई फायदा नहीं है।
Read more:मोटोरोला ला रहा अपना सबसे सस्ता, सुंदर और टिकाऊ स्मार्टफोन

एक्चुअली, मैंने इंगेजमेंट मनाली में की थी। मेरे मंगेतर मर्चेंट नेवी में हैं। उन्होंने सगाई में मर्चेंट नेवी का यूनिफॉर्म पहना था। लोगों को यह लग रहा था कि मेरी शादी हो गई है, इसलिए उन्होंने व्हाइट कपड़ा पहन रखा है। लेकिन हमारा थीम ही ऐसा था, जिसमें उन्होंने ह्वाइट पहना था। मैं बहुत ग्रेडफुल हूं कि लोगों को यह काफी पसंद आया।
Krishna mukherjee:मेरी शादी 9 मार्च, 2023 में होगी। मुझे यह नहीं पता कि शादी कहां होगी, पर शादी बीच पर होगी। शादी में किसको बुलाएंगे, यह तो अभी सोचा नहीं है। फैमिली के साथ-साथ हमारे क्लोज फ्रेंड तो जरूर होंगे। अभी शॉपिंग वगैरह चल रही है, पर ज्यादा शॉपिंग नहीं करना चाहती, क्योंकि टाइम के साथ सब चेंज हो गया है। हनीमून के लिए देखती हूं कि कहां पर जाऊंगी, क्योंकि वे तीन महीने यहां पर रहते हैं तीन महीने शिप पर रहते हैं।



