टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

IND vs AUS WTC Final : नई दिल्ली। भारतीय टीम का 10 साल बाद फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर 209 रन से बड़ी जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट गंवाकर 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला।
एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनने का मौका गंवाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा और पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में जीती थी और जब भारत के पास फिर से चैंपियन बनने का मौका था तो टीम ने निराश कर दिया।
IND vs AUS WTC Final इस हार के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा टीम इंडिया पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को फैंस भला-बुरा सुना रहे हैं। किसी ने तो कमेंट्स में इंडिया टीम को कह दिया कि तुम लोग तो बस IPL खेलो। कोई विराट कोहली को अपशब्द कह रहा है, तो कोई रोहित शर्मा पर गुस्सा उतार रहा है।


