स्वास्थ्य
जाने क्या जनवरी महीने में ही होगा देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट?
क्यों होगा देश में कोरोना का बड़ा विस्फोट?
आईआईटी कानपुर के सहायक प्रोफेसर राजेश रंजन के मुताबिक, भारत में री-प्रॉडक्टिव नंबर (Rt) 1.43 के स्तर तक पहुंच गया है. देश में मार्च 2020 में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक यह सबसे ज्यादा है. राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 3 के पार हो गया है. यानी राजधानी में एक संक्रमित व्यक्ति 3 और लोगों को संक्रमित कर रहा है. ऐसे में देश में बहुत जल्द ही एक लाख का केस आ सकता है. वहीं, जनवरी के आखिर तक कोरोना पीक पर आ सकती है.