Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
कोरोना न्यूज

जानें इन राज्यों में क्या कर रहा कोरोना

covid-19:देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है.

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के दौरान दो और मौतों की पुष्टि किए जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है

Read more:पेले के निधन से शोक में बॉलीवुड 

कोलकाता हवाईअड्डे पर दो कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सकारात्मक यात्रियों में से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा कुआलालंपुर, मलेशिया से आया था. दोनों सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं

वहीं, बिहार के बोधगया में अब तक 11 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार थाइलैंड के और एक म्यामां से है. गया जिले के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजन कुमार सिंह के अनुसार, विदेशियों का यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण में संक्रमित पाए गए हैं.

covid-19:कुछ देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली में अधिकारियों ने सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा शुरू कर दिया है.पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनिल बांका ने कहा कि हमने सभी सरकारी अस्पतालों में प्रत्यक्ष रूप से जाना शुरू कर दिया है

Related Articles

Back to top button