देश

जानिए कृषि कानून बिल की वापसी पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरु पर्व (Gurpurab) के मौके पर वो ऐलान किया, जिसके लिए किसान पिछले एक साल से यूपी-दिल्ली-पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई बॉडर पर जमे हुए हैं. आज सुबह लंबे समय से विवादित चल रहे तीनों कृषि कानूनों (3 farm laws repealed) को पीएम मोदी ने वापस लेने का ऐलान किया है. पीएम ने जैसे ही राष्ट्र के नाम संबोधन में ये फैसला सुनाया किसानों और इस कानून का विरोध कर रहे लोगों ने खुशी जताई. बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने भी पीएम के फैसले का स्वागत किया और किसानों को बधाई दी. वहीं, कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है.

किसानों का मांग को जायज बताने वाले बॉलीवुड सेलेब्स आज काफी खुश हैं. सोनू सूद (Sonu Sood), गुल पनाग (Gul Panag), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सहित कई सेलेब्स ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये अद्भुत खबर है. मोदी जी का धन्यवाद. किसानों का शुक्रिया जिन्होंने शांति से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया. उम्मीद है अब आप खुशी-खुशी अपने परिवार के पास गुरु पर्व के मौके पर वापस लौटेंगे’.

सोनू सूद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे. धन्यवाद @narendramodi जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान, जय किसान.’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है.’

हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार जीत अपनी हुई, सारे किसान लोगों को बहुत बहुत बधाई. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का बड़ा तोहफा. हैप्पी गुरुपर्व’.

गुल पनाग ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘काश ये गतिरोध इतना लंबा नहीं खिंचता, इसकी वजह से कई जानें गईं. प्रदर्शनकारियों को बदनाम किया गया. इसे भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक होने दें कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ें. ये कानून निर्माताओं के लिए सबक भी है कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके legislative प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है’.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button