Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

जलावन लकड़ी लेने गई, वृद्ध महिला को हाथी ने मारा

Cg News सूरजपुर : वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दूसरे दिन हाथियों के उत्पात की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर जंगली हाथियों ने जलाऊ लकड़ी तोड़ने गई बुजुर्ग महिला को कुचल डाला है। घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंघरा गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला अपनी बहू और बेटी के साथ रविवार को जंगल गई हुई थी। इसी बीच उनका सामना हाथियों के एक झुंड से हो गया। बेटी और बहु जान बचाकर भागने में सफल हुए लेकिन बुजुर्ग महिला हाथियों की चपेट में आ गई।

लगातार हो रहे मौतों से ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग के द्वारा उनको कोई जानकारी नहीं दी जाती है और हाथियों पर भी निगरानी नहीं रखी जाती है। वन विभाग की लापरवाही के कारण बीते कुछ दिनों में सिंगरा गांव के ही 7 लोगों की जान हाथियों ने ली है।

फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन अमले के द्वारा प्रतापपुर ले जाया गया है. वही परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्राथमिकी 25 हजार रुपए नगद दिया गया है.

Related Articles

Back to top button