छत्तीसगढ़ मे आज आई कोरोना की डरावनी संख्या,मचा हड़कंप,एक कि मौत
रायपुर, प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 1615 पहुंच चुका है। वहीं आज सबसे ज्यादा रायपुर में 491, बिलासपुर में 250, दुर्ग में 187, रायगढ़ में 157 मरीज मिले है। साथ ही रायपुर में एक की मौत हुई है…
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1012128 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993961 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4562 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13605 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 37 हजार 393 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.32 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू होने के पहले दो दिनों में ही प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के कुल लक्ष्य के 20 प्रतिशत से अधिक को टीका लगाया जा चुका है। शुरूआती दो दिनों में ही मुंगेली जिले ने अपने कुल लक्ष्य के 56 प्रतिशत, धमतरी ने 50 प्रतिशत, कोंडागांव ने 43 प्रतिशत, कांकेर और गरियाबंद ने 38-38 प्रतिशत, राजनांदगांव ने 29 प्रतिशत, बालोद और दुर्ग ने 28-28 प्रतिशत, महासमुंद ने 26 प्रतिशत तथा बलौदाबाजार, कोरिया और सूरजपुर ने 21-21 प्रतिशत किशोरों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगा चुके हैं। सभी जिलों में बनाए गए टीकाकरण साइट्स में किशोर-किशोरी उत्साह से पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं।