छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़ में 86 सीटों पर चुनावी तस्वीर साफ

छत्तीसगढ़ में 86 सीटों पर चुनावी तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है। कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। वहीं, बीजेपी 86 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। बेमेतरा, बेलतरा, अंबिकापुर और कसडोल सीट पर बीजेपी ने अब तक अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। जबकि सूची जारी करने में बीजेपी कांग्रेस से आगे थी। लेकिन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर अब कांग्रेस आगे हो गई है।
दोनों पार्टियों की सभी सूचियों को मिलाकर 86 सीटों पर आमने-सामने उम्मीदवारों के चेहरे सामने आ गए हैं। इस तरह विधानसभा की 90 सीटों में से 86 पर बीजेपी और कांग्रेस में किनके बीच मुकाबला होना है, ये तय हो गया है।



