छत्तीसगढ़ में हुआ IED ब्लास्ट, CRPF के एक जवान शहीद

Cg News रायपुर: एक बड़ी खबर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार को हुए आईईडी (IED) ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गया है। यह ब्लास्ट पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम में चिंतावगु नदी के पास हुआ है
यह घटना देर शाम 6:20 बजे की है जब जवान उस वक्त एरिया डोमिनेशन पर थे। इस हादसे में हरियाणा के सतपाल सिंह शहीद हुए है। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस बात की पुष्टि की है।
Read also:Raigarh News: अंडर 16 का ट्रायल 2 अक्टूबर को,सभी वर्ग के पंजीयन होना शुरू
Cg News: बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि, पामेड थाना सीमा के तहत आने वाले धर्मावरम कैंप के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बीएन के एक जवान शहीद हुए हैं।
Bijapur, Chhattisgarh | A jawan of CRPF 196 bn killed in a pressure IED blast planted by naxals near Dharmawaram camp under Pamed PS limit: IG Bastar P Sundarraj
(File photo) pic.twitter.com/1vrdH40I73
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2022