छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रायगढ़ सहित इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज-येलो अलर्ट किया जारी

CG rain alert रायपुर। छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, 9 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज के लिए सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक की माने तो इन जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं, आज जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद,गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, बालोद, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा शामिल है। इन जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Read more: सलमान खान ने छोड़ा Bigg Boss OTT 2? जानिए सच्चाई…
वही मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्टट जारी किया है।अधिकांश जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।
CG rain alert मप्र मौसम विभाग ने आज दैनिक मौसम विवरण रिपोर्ट जारी करते हुए शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल, रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वज्रपात होने यानि बिजली गिरने के साथ गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी करते हुए नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा सागर, विदिशा, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, जबलपुर और टीकमगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।



