Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी…

CG News रायपुर, 23 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आंधी-बारिश की संभावना बन रही है। तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं. इसकी शुरुआत गुरुवार को बस्तर से हो गई है। बस्तर में एक सेंटी मीटर बारिश हुई है. शुक्रवार को एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है।

CG Newsमौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका/ हवा की अनियमित गति तमिलनाडु से झारखंड तक छत्तीसगढ़ होते हुए गुजर रही है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा राजस्थान के ऊपर स्थित है. प्रदेश में अभी भी काफी मात्रा में नमी का आगमन निरंतर जारी है।

 

Also Read गदर मचाने को तैयार Honda Activa Electric, 29 मार्च को होगा लॉन्च…

 

 

CG Newsइसके प्रभाव से प्रदेश में 24 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है।

Related Articles

Back to top button